नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए दर नियम $k\;[A]\;[B]$ व्यंजक से व्यक्त किया जाता है

$A + B \rightarrow$ उत्पाद

$A$ की सान्द्रता का मान $0.1$ मोल पर रखते हुए यदि $B$ की सान्द्रता $0.1$ से बढ़ाकर $0.3$ मोल कर दी जाती है तो दर स्थिरांक होगा।

  • [JEE MAIN 2016]
  • A

    $3k$

  • B

    $9k$

  • C

    $k/3$

  • D

    $k$

Similar Questions

एक अभिक्रिया की आण्विकता के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन गलत है

$_{92}{U^{235}}$ का क्षय किस कोटि की अभिक्रिया है

अमोनियम नाइटे्रट के जलीय विलयन के लिये विघटन के निम्नांकित आँकडे़ प्राप्त हुए  . . .         अभिक्रिया की कोटि है

${N_2}$ का $cc $ में आयतन  $6.25$ $9.50$ $11.42$ $13.65$ $35.05$
 समय (मिनट) $10$ $15$ $20$ $25$ अन्तिम

अभिक्रिया $A \to B$ के लिये दर नियम व्यंजक, दर $ = \,k\,[A]$ है निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है

अभिक्रिया $A + B \to $उत्पाद, के लिये यह पाया गया कि अभिक्रिया का वेग सान्द्रण $A $ के समानुपाती है लेकिन यह  $B $ के सान्द्रण से स्वतन्त्र है, तब